सिवनी। कलेक्टर श्री डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन, संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।
इसी कड़ी में शुक्रवार 10 दिसम्बर को जिला आबकारी अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में आबकारी वृत घन्सौर अन्तर्गत धनौरा क्षेत्र के ग्राम खापा में दबिश देते हुए 2 आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द किए गए। जिसमे कुल 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 450 लीटर महुआ लाहन जप्त किया गया। महुआ लाहन का सेम्पल निकालकर शेष महुआ लाहन निर्मूल्य होने से मौके पर नष्ट किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत घन्सौर परमानंद कोरचे, वृत प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश सिंघल,आबकारी आरक्षक इन्द्रकुमार मरकाम, अनिल विश्वकर्मा, गोविंद राय एवं वीरेंद्र पटेल उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।