सिवनी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के कार्यक्रमानुसार जिले में तीन चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे। प्रथम चरण में सिवनी एवं बरघाट क्षेत्र में, द्वितीय चरण में लखनादौन, घंसौर एवं धनौरा तथा तृतीय चरण में केवलारी, छपारा एवं कुरई में निर्वाचन सम्पन्न होंगे।
जारी कार्यक्रमानुसार प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र 13 दिसम्बर प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होकर 20 दिसम्बर अपरान्ह 3.00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की जांच 21 दिसम्बर को की जाएगी।
23 दिसम्बर को अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी तथा शेष बचे अभ्यार्थियों की सूची तैयार करने तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 23 दिसम्बर को किया जाएगा। इसी तरह तृतीय चरण मतदान के लिए नाम निर्देशन पत्र 30 दिसम्बर प्रात: 10.30 बजे से प्रारंभ होकर 6 जनवरी 2022 अपरान्ह 3.00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की जांच 7 जनवरी 2022 को की जाएगी। 10 जनवरी 2022 को अभ्यार्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी तथा शेष बचे अभ्यार्थियों की सूची तैयार करने तथा निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 10 जनवरी 2022 को किया जाएगा।
वर्तमान में जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य के 19, जनपद पंचायत सदस्य के 158, सरपंच के 635, पंच के 9311 पद निर्वाचन कराया जाएगा। जिले की ग्राम पंचायतों में कुल 9 लाख 34 हजार 768 मतदाता है, जिनमें से 4 लाख 69 हजार 63 पुरुष मतदाता, 4 लाख 65 हजार 687 महिला मतदाता तथा 18 अन्य मतदाता है। लिंगानुपात 992 है, जिले में कुल 1771 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से 263 संवेदनशील मतदान केंद्र 141 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।