सिवनी। लखनवाड़ा थाना अंतर्गत गांव सरगापुर निवासी 35 वर्षीय युवक ने खरपतवार नाशक पी लिया। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव सरगापुर लखनवाड़ा निवासी सहसराम पिता बुद्धू लाल सनोडिया (35) ने बताया कि उसने तीन-चार दिन पहले शराब पी लिया था। इसके बाद शनिवार को तबीयत खराब लगने लगी। घबराहट होने से शाम को घर में रखी खरपतवार नाशक दवा को ही पी लिया। पीने से उल्टी हुई घर के लोग आए। जहां परिजनों ने 100 डायल कर वाहन बुलाया।
बुद्धूलाल सनोडिया के 3 पुत्र हैं। जिसमे सबसे छोटे पुत्र ने खरपतवार नाशक का सेवन कर लिया। परिवार में वर्तमान में 12 एकड़ जमीन है। तीनो भाई एक साथ रहते हैं। व दो भाई दूध का व्यवसाय करते हैं।
बड़े भाई लेखराम सनोडिया ने बताया कि वह भैंस लेने के लिए गांव सापापार गए थे। कल रात को रिश्तेदार के घर रुक गए थे। रविवार को सुबह सबसे छोटे भाई सहसराम द्वारा कीटनाशक खरपतवार नाशक के सेवन की सूचना मिली तो वे तत्काल घर पहुंचे और उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए हैं। जिला अस्पताल में सहसराम का उपचार जारी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।