Breaking
26 Dec 2025, Fri

लकड़ी काटकर व वनकर्मी पर पिकअप वाहन से कुचलने के असफल फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

सिवनी। वन परिक्षेत्र सिवनी के अंतर्गत परिक्षेत्र सहायक गोपालगंज व्रत के चावड़ी बीट में वर्ष 2024 में जंगल की कीमती लकड़ी काटकर उसे एक पिकअप वाहन भरकर में भाग रहे आरोपी को वनविभाग ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी पिकअप वाहन चालक द्वारा अपने वाहन से उन्हें कुचलना का असफल प्रयास करते हुए वह मौके से फरार हो गए थे। वनकर्मी द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर 24 दिसम्बर को न्यायालय पेश किया गया जहाँ आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

वन मंडल अधिकारी गौरव मिश्रा एवं उपवन मंडल अधिकारी योगेश पटेल के मार्गदर्शन पर  वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी देवेंद्र सोनी,   परिक्षेत्र सहायक गोपालगंज हरवेंद्र बघेल,  बीट प्रभारी चावड़ी गुरु प्रसाद जंघेला,  बीट प्रभारी खापा कपिल सनोडिया के संयुक्त प्रयास से महाराष्ट्र पासिंग वाहन नंबर के जरिए सतत पतासाजी करते हुए वन विभाग की टीम ने 23 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

परिक्षेत्र सहायक गोपालगंज हरवेंद्र बघेल ने बताया कि चावड़ी बीट में वर्ष 2024 में जंगल से लकड़ी काटकर परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 40 सीटी 0177 का वन कर्मचारियों द्वारा पीछा किया गया था। जिसमें वाहन चालक द्वारा वनकर्मियों को कुचलने का असफल प्रयास किया और मौका से आरोपी भागने में कामयाब हो गए थे। आरोपी जिस वाहन से फरार हुए उस वाहन क्रमांक से वन विभाग की टीम ने आरोपियों का पता लगाया। साथ ही आरोपी कहां छुपे हैं, इसकी भी तलाश में लगातार जुटे रहे। आरोपी महाराष्ट्र के  नागपुर जिला कामठी तहसील गांव मेहसाला का निवासी विशाल मोहोड़ पिता शंकर मोहोड़ का नाम सामने आया।
जिसकी तलाश जारी की जा रही थी और इसके साथ ही इस कार्य में एक स्थानीय आरोपी साहिल पिता साजिद खान निवासी आमाकोला थाना लखनवाड़ा निवासी जो कि अग्रिम जमानत लेकर फरार है। वही महाराष्ट्र कामठी के आरोपी को 23 दिसंबर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर 24 दिसंबर को न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। 

इसके साथ ही वाहन की खरीदी किए जाने के बाद वाहन की क़िस्त बैंक में नहीं पटाए जाने के चलते बैंक ने वाहन को सीज कर लिया। वही वन विभाग द्वारा वाहन की जप्ती की कार्यवाही भी आगे की जाएगी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *