अभिभावकों ,ग्रामीणों, प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने प्रस्तुत की सम्मिलित सहभागिता
छपारा। विकासखंड छपारा में जनपद शिक्षा केन्द्र छपारा संकुल केन्द्र कौड़ियामाल अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक विद्यालय सागर में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के समस्त बच्चों को शुक्रवार को वीर बालदिवस के अवसर पर शाला में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को ट्रैक सूट प्रदान किये गये। पूरे आयोजन में अधिकतर ग्रामीणजन, अभिभावकगण, पंचायत के प्रतिनिधि गण, शिक्षकगण और संकुल एवं विकासखंड के अधिकारीगणों ने अपनी पूर्णकालिक सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम को भव्य बना दिया। सभी बच्चों को ट्रैक सूट एवं शासन की योजना अंतर्गत पात्र सभी बच्चों को निशुल्क साइकल भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के संयोजक, आयोजक सागर विद्यालय के प्रभारी प्रधानपाठक राजकुमार आमदे ने सभी उपस्थितों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस आयोजन के संपादन में व्यय राशि का पूर्व निर्धारित एवं संग्रहण प्रक्रिया में कर्मचारियों, ग्रामीणजनों, अभिभावकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहर्ष सहमति एवं स्वेच्छा के साथ सहभागिता की।
जिले भर में चल रहे “गिफ्ट ए डेस्क” कार्यक्रम की ही भांति ये कार्यक्रम भी बच्चों की शाला में लगातार उपस्थिति बढ़ाने उनको शिक्षा के साथ-साथ योग, संस्कृति से जोड़ने हेतु छपारा विकासखंड से नवाचार की शुरुआत है। अभी शाला में उपलब्ध कुल 80 ट्रैक सूट में से आगामी सत्र 2026-27 में कक्षा 1 और कक्षा 6 में प्रवेशित होने वाले बच्चों को भी प्रवेश के समय ट्रैक सूट वितरित किये जावेंगे।
कार्यक्रम में एक ओर जहां सभी बच्चे और ग्रामीणजन खुशी से प्रफुल्लित दिखे वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम के अंत तक उपस्थित शाला के हितैषी भूमि दानदाता संरक्षक अफरोज मो.खान, प्रो. चैन कुमार पंचेश्वर, सरपंच नंदलाल अहाके, गंगेश बैस (प्राचार्य) संतोष राजपूत, रविशंकर ठाकुर (बी आर सी सी), बी ए सी राकेश तिवारी, मंजूलाल इनवाती, घनश्याम सनोड़िया, संतोष नाग, जनशिक्षक अनिल चंद्रवंशी, नंदकिशोर भारद्वाज, पूनाराम राजपूत, प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद साहू, शाला के कर्मठ शिक्षक आयोजन की रीढ़ प्रमोद चौधरी, हर्षित साहू, अल्तमस अंसारी , श्रीमती सोनम रजक ,मो. राजिक खान, सरफराज खान , यूसूफ मो. खान एवं अन्य उपस्थित सभी शिक्षक गणों की हर्षोल्लास से भरी प्रतिक्रियाओं एवं निवेदन ने ऐसी ही नवाचारी प्रक्रियाओं के जिले भर में शीघ्र ही पल्लवित होने की आशा को बल दिया है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

