सिवनी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग द्वारा लगाए गए निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर में जिले के विभिन्न बीमारियों से से ग्रस्त 169 रोगियों द्वारा उपचार लाभ प्राप्त किया गया।
शिविर में सर्वाधिक 108 मरीज हड्डी एवं उससे संबंधित समस्या से पीड़ित रोगी, कैंसर के 6 रोगी, ह्रदय रोगी 11, उदर रोगी 15, किडनी, रक्तचाप, पाइल्स, मधुमेह, सर्वाइकल, चर्म रोग, श्वास, पथरी ,यकृत आदि बीमारियों से ग्रस्त रोगियों ने शिविर में पहुंचकर उपचार प्राप्त किया।
इस दौरान उपचार के लिए आने वाले रोगियों की समुचित सुविधा एवं व्यवस्थाओं में संघ के स्वयंसेवक तत्पर रहें।
छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज एवं स्थानीय स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने पूरे स्नेह एवं सेवा भाव के साथ रोगियों का उपचार किया।
नगर के फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर संदीप डेहरिया द्वारा अपने पूरे नर्सिंग स्टाफ एवं अनेक चिकित्सा उपकरणों के साथ शिविर में सेवा प्रदान की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख भगवानदास अंदवान ने निस्वार्थ एवं सेवा भाव से अपना अमूल्य समय देकर रोगियों को उपचार प्रदान करने वाले समस्त डॉक्टर्स एवं सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए रोगियों के शीघ्र ही रोग मुक्त होने की आशा प्रकट की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।