सिवनी। जिला मुख्यालय के छिंदवाड़ा चौक में स्थित वर्षों पुराने गणेश मंदिर को नवीन स्थल पर निर्मित करवाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा छिंदवाड़ा चौक को यातायात हेतु बेहतर बनाने व सौंदर्यकरण कार्य करने के लिए मंदिर समिति से इस कार्य के लिए आग्रह किया गया था जिसके बाद समिति ने नवीन स्थल पर मंदिर निर्माण पूर्ण करवा लिया है।
गणेश मंदिर समिति के नरेंद्र टांक ने बताया कि प्रतिमा स्थापना के लिए सभी कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। मंगलवार को परिसर में लगने वाले ग्रेनाइट व अन्य पत्थर राजस्थान से पहुंच चुके हैं जिन्हें लगाने का कार्य जल्द ही आरंभ हो जाएगा। प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम तय हो गया है। इसके तहत 3 फरवरी से 6 फरवरी तक आयोजन किए जाएंगे।
पहले दिन मंडल पूजन व प्राचीन गणेश प्रतिमा पूजन विसर्जन किया जाएगा। दूसरे दिन मंडल पूजन के बाद ध्वजा स्थापन के साथ हवन होगा। वहीं 5 फरवरी को 108 कलश के अभिषेक के साथ नवीन मूर्तियों का भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन 6 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ होने के साथ शेष कलश स्थापन व पूर्णाहुति के साथ आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।