सिवनी। बहुत कम लोग होते है जिन्हें जाने के बाद उनके कार्यो के लिये जाना जाता है ऐसे ही एक युवक अभय निगम थे जिन्होने जो भी किया कभी प्रचार की आंकाक्षा नही की आज भी उनके पद चिन्हों पर उनके पुत्र शिवम नगम चल रहे है।
दीपावली पर अनेक शालाओं में ऐसे बच्चे होते है जो आर्थिक अभाव के कारण नये वस्त्र नही पहन पाते है। ऐसे बच्चों के लिये श्री शिवम ने अपने पिताजी स्मृित में स्कूल ड्रेस का वितरण किया वही बेल्ट एव ंबिस्कीट देकर उनके साथ अपना अल्प समय बिताया। शिवम ने बताया कि हमारे पिता जी हमेशा निर्धन परिवारों के बच्चों के बीच रहकर पर्व को मनाते थे उसी परम्परा को हम आगे बढा रहे है।
शहरी क्षेत्रों में अनेक संस्थाये है। जो निर्धन एव दिव्यागों के लिये समपित रहती है। लेिकन ग्रामीणों अंचलों मे बहुत कम लोग पहुंच पाते है। श्री शिवम ने िनर्णय िलया की कुरई विकास खण्ड के ग्राम गोडेगांव, खापा रजोला एवं सूखाडोगरी में जहां शाला परिसर में पौधरोपण किया। वही बच्चों को स्कूल ड्रेस एवं अन्य सामाग्री का वितरण किया गया।
गोडेगांव में प्रधान पाठक हरि शंकर यादव शिक्षक शैलेन्द्र कुल्हाडे की उपस्थिति में कक्षा पहली के शिवा उइके ईशु बरमैया, रियांश कटरे, नवनीत हिरनखेडे. ,भव्य ठाकुर, कु. अदित्या मरकाम, खुशबू ठाकुर, कु. वंशिका हरिनखेडे, कक्षा दूसरी से हर्षित कटरे प्रशांत विश्वकर्मा, अंश कटरे, विहांश पटले, वंश हरिनखेडे, तन्मय कवेर्ती, सेमयूस उइके, जान्हवी विश्वकर्मा, आरूशी चक्रवर्ती, कक्षा तीसरी से आदित्य मरकाम, समर ठाकुर, उर्वशी गौतम, आरजू उइके, भवी ठाकुर,विधि ठाकुर, कक्षा चौथी सेडिमांशु उइके, समर कटरे, पीहू कवेर्ती, दीक्षा उइके, माही राहंगडाले, निकिता पटले, हिना डोंगरे, जिया परिहार कक्षा पांचवी से उमंग गौतम कुमारी राशी पन्द्रे, रीत हरिनखेडे, प्रतिज्ञा गुंजकार, हिना पटले, श्रीदेवी विश्वकर्मा, आरूषी परिहार, महिमा विश्वकर्मा सहित शासकीय प्राथमिक शाला खापा रजोला के प्रधान पाठक कमल किशोर सनोडिया की उपस्थिति में कु. श्रृष्टी राहंगडाले, अनिकेत मर्सकोले, मयक राहंगडाले, भूिमका कवेर्ती, रािधका पडवार, सहिल मर्सकोले सहित शासकीय प्राथमिक शाला सूखा डोगरी के प्रधान पाठक राजेश यादव की उपस्थिति में 40 बच्चों को ड्रेस बेल्ट एवं ंबिस्कीट का वितरण किया गया।
इसी तरह नगर की 200 वर्ष पुरानी प्रथम बालक शाला में भी 128 बच्चों को उनके द्वारा बेल्ट का वितरण प्राचार्य प्रेम नारायण वारेश्वा की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित शरद दुबें ने बताया कि पत्रकािरता के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में स्वर्गीय अभय निगम हमेशा परोपकार की परम्परा का निवाह करते रहे। उन्होने अपने परिवार को विरासत में जो संस्कार दिये है उसी को उनके परिवार से जुड़ी मेडम शैफाली निगम एवं उनके पुत्र शिवम द्वारा आगे बढ़े रहे है। इस अवसर पर गगन िवश्वकर्मा एवं संजय जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।