सिवनी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला सिवनी के सेवा विभाग द्वारा दिनांक 28 नवंबर 2021 दिन रविवार को तिलक हाई स्कूल छिंदवाड़ा चौक सिवनी में निःशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।
सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित इस शिविर में छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज से डॉ. हेमंत अहिरवार एम एस सर्जन, डॉ. तपेश पौनीकर कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं स्थानीय डॉ. लोकेश बिसेन एमबीबीएस हड्डी रोग विशेषज्ञ एमएस (ऑर्थो), डा. जागृति बिसेन ह्रदय रोग विशेषज्ञ , जनरल फिजिशियन एवं डॉक्टर संदीप डेहरिया फिजियोथैरेपिस्ट अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए जिला सेवा प्रमुख भगवान दासअंधवान (9584836235), जगदीश कश्यप(9827618719), राकेश सोनी ,(8770774003)एवं रंजीत कर (8770545645) से संपर्क किया जा सकता है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।