नोट – आप भी फ़ोटो भेज सकते हैं हम न्यूज़ में जोड़ देंगे। 94 2462 9494 संतोष दुबे
सिवनी। जिले भर में सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर करवा चौथ व्रत में विधि विधान से पूजा पाठ की छिंदवाड़ा चौक में भगवान श्री गणेश की पूजा पाठ करने महिलाएं पहुंची यहां महिलाओं ने पूजन करने सुहाग की निशानी चूड़ी बिंदी आदि भेंट की।
करवा चौथ उत्सव वीर होम्स कॉलोनी लुघरवाड़ा, की महिलाओं द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समस्त व्रतधारी महिलाओं द्वारा चौथ माता की पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की और कठिन उपवास रखा।
इस अवसर पर श्रीमती दीपशिखा बघेल, श्रीमती सतीप्रभा श्रीमती, अनामिका बघेल, श्रीमती निलज बिसेन, श्रीमती पुष्पलता श्रीवास्तव, श्रीमती हेमलता डेहरिया, श्रीमती गुप्ता, श्रीमती प्रतिभा साहू, रमा साहू, प्राची, स्वाति साहू, श्रीमती सुमन साहू, श्रीमती सुनीता साहू आदि ने पूजा पाठ की।














नोएडा। श्रीमती आदित्या-अंकित दुबे Mahagun mywood, Noida.
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।