धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

सोमवार की शाम वैनगंगा नदी लखनवाड़ा में होगी महाआरती, उमड़ेगा जन समुदाय, तैयारी पूर्ण

सिवनी। नगर सीमा से छिंदवाड़ा रोड स्थित लगभग 3 किलोमीटर दूर वैनगंगा धाम लखनवाड़ा में नदी तट पर सोमवार की शाम 6:00 बजे महाआरती की जाएगी। सोमवार को होने वाली महाआरती गंगा आरती में लखनवाड़ा गांव व आसपास के गांव के ग्रामवासी व शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे।

रविवार को लखनवाड़ा थाना प्रभारी नवीन कुमार जैन ने घाट में चल रहे साफ-सफाई व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था पर निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं सरपंच जितेंद्र कुमार भलावी भी इस कार्य में सहयोग दे रहे हैं। थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि रविवार को पुराने मार्ग पर बने पुल के दोनों तरफ रात को जगमगाहट के लिए आकर्षक रोशनी वाली लाइट रेडियम आर्ट लाइट लगाई जा रही है तथा दोनों तरफ 5-5 झूमर लाइट भी लगाई जा रही है।

अब प्रत्येक शनिवार को होगी महाआरती – मां वैनगंगा लोक शक्ति अभियान समिति के पदाधिकारियों व थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की शाम महाआरती के प्रारंभ के बाद आगामी शनिवार की शाम 6:00 बजे महाआरती का आयोजन अब प्रत्येक शनिवार को होगा । प्रत्येक शनिवार को शाम विधि विधान से आरती की जाएगी, जो यह क्रम निरंतर चलेगा। इसके साथ ही प्रत्येक रविवार को सुबह 8 से 10 बजे तक वैनगंगा नदी तट की साफ-सफाई अभियान भी नियमित रूप से चलेगा। इस साफ सफाई अभियान में जो भी सहयोग देना चाहते हैं वह भी दे सकते हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *