सिवनी। जिले के केवलारी विकाशखण्ड मुख्यालय से छिंदा सड़क की स्तिथि बहुत खराब है सड़क में भारी भरकम गड्ढे हो गए है जिसके कारण आने जाने परेशानी हो रही है प्रति दिन दुर्घटना हो रही है ग्रामीण जिला के सम्वेदन शील कलेक्टर महोदय डॉ राहुल हरिदास फटिंग जी से मांग करते है कि केवलारी से छिंदा मार्ग का मरम्मती कारण कराया जावे गड्ढे पुरवा कर ओर सड़क का चौड़ीकरण करने की दया करे

