सिवनी। मैं तैयबा पति शाहरूख हाल मुकाम जनता नगर डोरली छतरपुर की निवासी हूँ। मेरे साथ निम्न घटना घटित हुई है-
यह कि मेरा पति शाहरूख ने मुझे बरघाट से मेरे पिता के घर मायके लड़ झगड़ कर 5 माह प्रेगनेंसी की हालत में लाया और मेरे सारे जरूरी कागज, आधार कार्ड, पासबुक, ए.टी.एम., जच्चा बच्चा कार्ड आदि लेकर मुझे तैयबा दिनांक 24.06.24 को जनता नगर डोरली छतरपुर छोड दिया। तब से 16 माह से मैं अपने पिता के यहाँ रह रही हूँ।
दिनांक 12.12.24 को आपरेशन से बेटा हुआ डिलेवरी के बाद म.प्र शासन से मेरे व्यक्तिगत भारतीय स्टेट बैंक खाता क्र. 43001037598 में 12000/- की राशि जमा हुई।
यह कि बेटे के इलाज के लिए एस.बी.आई बैंक बरघाट दिनांक 08.08.25 को राशि निकालने गई तब बैंक मैनेजर द्वारा पता चला कि दिनांक 27.02.25 को शाहरूख और उसका दोस्त एडवोकेट विश्वेसर परिहार द्वारा मेरे शासन से जमा राशि 12000 को साजिस के तहत पति ने परिहार के खाते में ट्रांसफर कर मेरे बच्चे के पैसो का गमन कर लिया। जिसकी जानकारी मुझे 08.08.25 को हुई साथ ही यह भी मालुम हुआ कि मेरे पति ने 10 लाख का दुर्घटना बीमा भी कराया है मेरा।
यह कि शादी के कुछ माह बाद से ही मुझे प्रताडित कर जान से मारने की व मेरा गर्भपात कराने की कोशिश करता रहा है। महोदय जी, मैं इस सज्ञेय अपराध की शिकायत दर्ज कराने के लिए महिला थाना सिवनी गयी थी जिस पर उनके द्वारा मेरी शिकायत लिखने से मना कर दिया गया। इसके बाद मैं अपनी शिकायत हेतु डूण्डासिवनी थाना गयी थी जहाँ पर थाना प्रभारी द्वारा मेरी शिकायत पर एफआई आर. दर्ज करने से स्पष्ट मना कर दिया ।
अतः आपसे हाथ जोड़कर एक दुखियारी माँ निवेदन करती है कि आप दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत मेरे प्रकरण पर संज्ञान लेकर उस पर निम्नानुसार कार्यवाही हेतु निवेदन है :- तत्काल मेरी शिकायत को एफ.आई.आर. के रूप में दर्ज करने का आदेश देवे, अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने का आदेश देवें।, यदि आवश्यकता हो तो मामले की जाँच किसी अन्य अधिकारी को सौंपने का कष्ट करें।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

