सिवनी। मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के प्रदेश संयोजक रणजीत कौर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भोपाल पहुंचकर धरना प्रदर्शन एवं जुलूस निकालकर शिक्षा मंत्री ,मुख्य मंत्री ,जनजाति कल्याण मंत्री मीना सिंह एवं आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ के सिवनी जिला प्रमुख हेमंत राहंगडाले और किंग कटरे ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 2 वर्षों से शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी लगातार पदों में वृद्धि को लेकर अपने जिले एवं भोपाल में कई आंदोलन कर चुके हैं एवं विधायक सांसद मंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे चुके हैं।
आज 22 अक्टूबर को प्रदेश भर के हजारों पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भोपाल के चिनार पार्क में एकत्र होकर 10:30 बजे शिक्षा मंत्री ,11:00 बजे मुख्य मंत्री के बंगले पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा एवं 12:00 बजे आदिम जाति कल्याण मंत्री के बंगले पर पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात पुनः चिनार पार्क में एकत्र होकर लोक शिक्षण संचालनालय तक पैदल मार्च करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय पहुंच कर अपर संचालक को ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई की माध्यमिक शिक्षक भर्ती मे पदों के वितरण को लेकर हुए उनके साथ अन्याय कि ओर ध्यान आकर्षित करते हुए ज्ञापन मे ये कहा गया कि लोक शिक्षक संचनालय और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जो रोस्टर जारी किया गया है उसमे उर्दू , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान और हिंदी में अत्यंत कम पद दिए जो अन्य विषय अंग्रेजी , गणित और संस्कृत की तुलना में बहुत कम है जिसकी वजह से बहुत से पात्र और अच्छी रेंक वाले अभ्यार्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो गये अत: अति शीघ्र ही पदों में वृद्धि कर संपूर्ण रिक्त पदों पर पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। संघ के सदस्यों द्वारा कहां गया की यदि हमारी मांगे शीघ्र ही नहीं मानी गई तो आगामी दिनों में हम उग्र प्रदर्शन करते हुए जेल भरो आंदोलन करेंगे एवं मध्यप्रदेश में होने वाले समस्त चुनावों का बहिष्कार करेंगे।
धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक रणजीत गौर सिवनी जिले से हेमंत राहंगडाले, किंग कटरे, ओवैद् खान, अतिक और जितेंद्र राहंगडाले एवं झाबुआ, बालाघाट, अलीराजपुर, गुना, मंडला, रतलाम,खरगोन, नरसिंहपुर, जबलपुर ,उमरिया सीधी,सिंगरौली, कटनी, रीवा, राजगढ़ ,अशोकनगर, भिंड, दतिया, मुरैना एवं अन्य जिलों के हजारों पात्र अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

