सिवनी। थाना बरगी जिला जबलपुर में हुई चोरी की एक घटना का खुलासा कोतवाली सिवनी पुलिस ने किया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 07/11/2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रात्रि में जबलपुर से नागपुर जाने वाली मुजाहिद बस क्रमांक MP20PA1770 में दो महिलाएं नागपुर का टिकट लेकर बैठी है जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है सूचना पर मुजाहिद बस क्रमांक MP20PA1770 में सवार संदिग्ध महिला यशोदा लोंडे एवं सुधा गायकवाड़ के बैगों की तलाशी समक्ष गवाहों के ली गई जो उक्त दोनों संदिग्ध महिलाओं के बेग से 01-01 प्लास्टिक की डिब्बी में सोने चांदी के जेवरात बरामद हुआ जिनसे सोने चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना एवं चलती बस में एक महिला के बैग से सोने चांदी के जेवरात चोरी करना बतायी जिसकी विधिवत् जप्ती किया गया एवं दोनों महिला आरोपियों का कृत्य धारा 35(1-2) बीएनएसएस, 305(2) बीएनएस का पाये जाने से का पाये जाने से अभिरक्षा में लेकर परिवाद कायम कर माननीय न्यायालय के समक्ष परिवाद पेश किया गया एवं गिरफ्तार महिला आरोपी एवं जप्तशुदा सोने चांदी के जेवरात के संबंध में जिले के समस्त थाना एवं आसपास के जिले में सूचना दी गई जो उक्त मसरुका के संबंध में पूर्व में थाना बरगी जिला जबलपुर अपराध दर्ज होने से आरोपिया एवं जप्तशुदा मसरुका को प्रदाय किया जाने हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत कर उक्त दोनों आरोपिया एवं जप्तशुदा मसरुका को थाना बरगी जिला जबलपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
जप्ती :- प्लास्टिक की 02 डिब्बी में सोने चांदी के जेवरात ।
गिरफ़्तार महिला आरोपीः-1. यशोदा लोंडे पति विजय लोंडे उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कन्हान थाना कन्हान जिला नागपुर महाराष्ट्र । सुधा गायकवाड़ पति कृष्णानंद गायकवाड़ उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कन्हान थाना कन्हान जिला नागपुर महाराष्ट्र।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि दयाराम शरणागत, सउनि जयदीप सेंगर, आर. सुधीर डहेरिया, म.आर. ममता गजभिये की विशेष भूमिका रहीं हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

