सिवनी। पुलिस की शराब माफिया पर बड़ी कार्यवाही, 100 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। दिनांक 01/10/2021 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग के पिकअप वाहन में अवैध शराब भरकर सिवनी की ओर आ रही है। उक्त सूचना की प्राप्ति पर प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी श्री शशिकांत सरयाम के द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को मय पुलिस बल के साथ मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबीर के द्वारा बताए गए स्थान के पास चैंकिंग लगाई गई। पुलिस टीम को नागपुर रोड जोडा पुल के पास (खैरीटेक) मे एक सफेद रंग का पिकअप वाहन (लोड ऑटो) आते हुए दिखाई दिया जिसे मौके पर घेराबंदी कर रोका गया। उक्त वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछा गया एवं पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर ऊपर सब्जी के लाल रंग के कैरट मिले जिनको हटाकर चैक करने पर 100 खाकी व सफेद रंग के कार्टून मिले। कार्टूनो को खोलकर चैक करने पर उनमें देशी मसाला शराब के पाव व विस्की शराब की पाव मिले। जिसके संबंध मे ड्रायवर व अन्य साथी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 861/2021 धारा 34 (2) कायम किया गया। एक गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायलय पेश किया गया है जहाँ से उक्त आरोपी की पुलिस रिमाण्ड ली गई है तथा एक अन्य अपचारी बालक को बाल न्यायलय पेश किया गया है। आरोपियों द्वारा शराब कहाँ से लाई गई व किसके पास ले जायी जा रही थी इसकी तस्दीक की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी में
- राहुल उर्फ रित्तू साहू पिता फूलचंद साहू निवासी मेडिकल कालेज भेरों मंदिर के पास थाना तिलवारा जिला जबलपुर ।
- अपचारी (नाबालिग) बालक निवासी मेडिकल कालेज भेरों मंदिर के पास थाना तिलवारा जिला जबलपुर।
जप्त सम्पत्ती में 180 एमएल की देशी मसाला शराब 90 पेठी (720 लीटर) कीमती 4,40,000/- रुपये। 90 एमएल की देशी मसाला शराब 10 पेठी (90 लीटर) कीमती 55,000/- रुपये। 180 एमएल कीबाम्बे बिस्की शराब 10 पेठी (90लीटर) कीमती 65,000/- रुपये अशोक लीलैंड पिकअप वाहन (लोड आटो) कीमती 4,50,000 /- रुपये। 02 मोबाईल फोन कीमती 62,500/- रुपये कुल मशरूका:- कुल 10,72,500/- रुपये (दस लाख बहात्तर पाँच सौ रुपये )।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी माहदेव नागोतिया, उनि. श्रीचंद मरावी, प्र. आर. पूनम सनोडिया, आर. नीरज आम्रवंशी, आर. अंकित देशमुख, आर. नीतेश राजपूत, आर. अभिषेक डेहेरिया, आर. महेन्द्र पटेल, आर. अमित रघुवंशी, आर. इरफान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

