सिवनी। मप्र शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को दिनांक 01/10/2021 से प्रत्येक वार्ड में डोर-टू-डोर जाकर कोविड-19 टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।
इस हेतु नगर के 24 वार्डों में 12 दलों का गठन किया गया है। दल के द्वारा घर घर जाकर लोगो को वैक्सीन लगाई जावेगी।
वहीं नगरीय क्षेत्र में दिनांक 02 अक्टूबर को सुबह 08 बजे से 05 बजे तक, नगर के 02 टीकाकरण केन्द्र तिलक स्कूल सिवनी व मिशन हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिवनी में वेक्सीनेशन किया जावेगा। जिन व्यक्तियों ने अभी तक वेक्सीन नही लगवा पाए है वे निम्न केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवा सकते है एवं उक्त सभी केंन्द्रो में आयुष्मान कार्ड भी बनाये जा रहे है अतएव नागरिकगण आधार कार्ड एवं समग्र आई.डी. सहित लेकर उक्त केन्द्रो में पहुंच सकते है एवं आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।
💉 टीकाकरण केन्द्र निम्नानुसार है 👉-
1. तिलक स्कूल सिवनी
2. मिशन हायर सेकेण्ड्री स्कूल सिवनी
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

