सिवनी। कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल के सटोरियों के विरुद्ध कारवाही की। इससे पहले 26 सितंबर 2021 को ताजा समाचार में सिवनी क्रिकेट सट्टा : कोड वर्ड – मैंने चवन्नी खा ली कहना,,, शीर्षक से खबर पब्लिश्ड की गई थी।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सिवनी नगर में फिल्टर ग्राउंड के पास एवं घसियारी मोहल्ला कारवासिंग सेंटर के पास कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट मैच जो राजस्थान रायल्स व सनराईजर हैदराबाद की टीमो के बीच चल रहा है पर मोबाईल के माध्यम से आनलाईन बुकिंग कर आने जाने वाले लोगो से मैच पर पैसो का दाँव लगाने का बोल रहे है।
थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर मुखबीर के बताए स्थानों पर रवाना किया गया।
पुलिस टीमों द्वारा फिल्टर ग्राउंड एवं घसियारी मोहल्ला कार वाशिंग सेंटर पहुँचकर घेराबंदी कर पृथक- पृथक दबिश दी गई जहाँ कुछ लोग मोबाईल के माध्यम से आनलाईन बुकिंग कर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिलाते हुये मिले। जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों स्थानों से पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्र. 843/2021 एवं 844/2021 धारा 4(क) सट्टा एक्ट व 109 ताहि के प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में
1) राहुल पिता दिलीप सच्चानी उम्र 29 साल निवासी सिंधी मोहल्ला सिवनी । 2) अभिषेक पिता ओमदत्त पांडे उम्र 24 साल निवासी द्वारका नगर गली न.01 सिवनी। 3) अर्जुन पिता स्व. शिव सूर्यवंशी उम्र 26 साल निवासी सुभाष बार्ड सिवनी । 4) दानिश उर्फ आमिर पिता हनीफ खान उम्र 26 साल निवासी अल्फा कंटगी रोड सिवनी।
जप्त संपत्ति में :- नगद 30,000/- रुपये व 06 नग मोबाईल फोन कीमती 86,000/- रुपये। कुल मशरूका:- कुल 1,16,000/- रुपये (एक लाख सोलह हजार रुपये )
इस कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी निरी. महादेव नागोतिया, सउनि. संजय यादव, प्र.आर. राजेन्द्र , आर. अभिषेक, आर. नीतेश राजपूत, आर. अमित, आर. ईरफान, आर. रेवाराम आर. महेन्द्र आर. शिवम की अहम भूमिका रही।
सिवनी क्रिकेट सट्टा : कोड वर्ड – मैंने चवन्नी खा ली कहना,,,
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।