Breaking
13 Nov 2025, Thu

पीजी कॉलेज से मोक्षधाम तक वाहनों की गति नियंत्रित करने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग

सिवनी। शासकीय पीजी कालेज भैरोगंज से मोक्षधाम मार्ग पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस कारण पीजी कालेज से मोक्षधाम तक नवनिर्मित सड़क के सामने से गुजरने वाले वाहन तेज गति से निकलते हैं और नतीजतन, दुर्घटनाएं हो जाती हैं। यदि समय रहते प्रशासन ने वाहनों की गति को नियंत्रित नहीं किया,तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसी को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।

जबसे इस सड़क का निर्माण हुआ है, तब से लेकर अभी तक घटनाओं का ग्राफ काफी बढ़ गया है। पीजी कालेज में आने और जाने वाले वाहन चालक तेज गति में वाहन चलाते है। इस तेज गति वाहन चालकों के कारण कई बार दुर्घटनाएं होने की स्थिति बन जाती है।

वाहन दुर्घटना में शिवम घायल : क्षेत्रीय नागरिक दिनेश ठाकुर ने बताया कि दुकान से कुछ समान लेकर शिवम ठाकुर अपने साइड से पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे शिवम सड़क पर गिर कर बेहोश हो गया। इससे शिवम के शरीर पर व सिर पर गंभीर चोट आई। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद शिवम की स्थिति को गम्भीर देखते हुये डॉक्टरों ने नागपुर रेफर कर दिया,जहां उसका उपचार जारी है। इसके पहले भी इस सड़क में घटनाएं हुई है। यदि समय रहते वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिये स्पीड ब्रेकर नहीं किया बनाया गया, तो आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

ज्ञात हो कि शासकीय पीजी कालेज भैरोगंज व उत्कृष्ट विद्यालय में नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं। पीजी कालेज के सामने से मोक्षधाम मार्ग पर वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते हैं,जिससे स्थानीय लोगो सहित बच्चो में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

स्थानीय नागरिक दिनेश ठाकुर, मनीष ठाकुर, संजय बघेल, कुलदीप ठाकुर, विकास अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मनोज प्रजापति, मंगल बघेल आदि ने मांग कि है कि उमा किराना स्टोर्स के सामने और राजपूत मंगल भवन के सामने स्पीड ब्रेकर बनाये जाये, ताकि वाहनों की गति नियंत्रित हो सके और हो रही दुर्घटनाओं में अंकुश लग सके।

पूर्व में स्थानीय लोग कलेक्टर से कर चुके है मांग :
शहर की सबसे अच्छी और गुणवत्ता वाली सड़क का जब से निर्माण हुआ है, तब से ही वाहन चालकों द्वारा फर्राटे मारते हुये वाहनों को चलाया जा रहा है, जबकि इस मार्ग में शैक्षणिक संस्थायें सहित कोचिंग भी चलती है। इसी को लेकर स्थानीय नागरिकों ने कलेक्टर सहित नगरपालिका सीएमओ को शिकायत की थी इस नवनिर्मित सड़क में स्पीड ब्रेकर बनाया जाये। परन्तु नगरपालिका सहित प्रशासन ने स्थानीय लोगो की शिकायत में ध्यान नही दिया जिससे इस सड़क में आये दिन हादसे हो रहे हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *