सिवनी क्रिकेट सट्टा : कोड वर्ड – मैंने चवन्नी खा ली कहना,,,

सिवनी। इस समय रेगिस्तान में बल्ले से रन बरस रहे हैं। सिवनी में आनलाइन सटोरियों पर धन बरस रहा है। आइपीएल मैचों की सीरीज पर खूब सट्टा खेला जा रहा है। शहर के कई होटलों के कमरों में यह कारोबार चल रहा है। यहीं नहीं, कई बुकी तो सिवनी में  होटलों के कमरों के साथ-साथ किराए के कमरे से इस धंधे को आनलाइन कर रहे हैं। मोबाइल पर सबकुछ उपलब्ध हो रहा है। सर्विलांस टीम और एसओजी सबकुछ फेल हो रही है। आधुनिक उपकरणों के मामलों में सटोरिए पुलिस से भी आगे निकल गए हैं। यहीं कारण है कि पुलिस एक भी बुकी को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग मैचों की सीरीज शुरू हो गई है। सिवनी के बुकी टास से लेकर एक-एक रन पर सट्टा लगवा रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक  कोलकाता नाइटराइडर्स और रायल चेलेंजर के बीच में आबू धाबू में एक मैचा खेला गया। विराट कोहली की टीम 19 ओवर में केवल 92 रन ही बना पाई। जबकि लोगों ने विराट की टीम पर खूब सट्टा लगाया हुआ था। बाद में बाजी पलटती दिखी तो सटोरियों ने दूसरी टीम पर पैसा लगवाना शुरू कर दिया। इस मैच में कई बुकी के करोड़ों रुपये के वारे न्यारे हुए।

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई एप्स और व्हाट्स एप सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के जरिये संचालित होने वाले इस खेल में तकनीक इतना ज्यादा हावी है कि एक मोबाइल के जरिये सब कुछ संचालित हो जाता है और पुलिस को भनक तक नहीं लग पाती है। मैच में टॉस जीतने-हारने, टीम के रन, खिलाड़ी के व्यक्तिगत प्रदर्शन, चौके-छक्के और हार-जीत पर रोजाना करोड़ों का वारा-न्यारा होता है। यदि किसी ने दांव लगा दिया और वह कम करना चाहता है तो फोन कर एजेंट को मैंने चवन्नी खा ली कहना होता है। खास बात यह है कि यह पूरा नेटवर्क आधुनिक संचार प्रणाली लैपटॉप और मोबाइल पर ही चल रहा है। सावधानी इतनी बरती जाती है कि एक बार कोई मोबाइल नंबर इस्तेमाल हो गया तो उसे दोबारा उपयोग में नहीं लाया जाता है।

ऐसे चलता है मैचों पर सट्टा- सट्टा लगाने वाले ग्राहक को एक लाइन दी जाती है। यह लाइन देने से पहले सट्टा लगाने वाले को बुकी के पास एक एकाउंट खुलवाना होता है। पूरा काम इमानदारी के साथ चलता है। एकाउंट खुलने के बाद लाइन दे दी जाती है। सट्टे के भाव को डिब्बे की आवाज बोला जाता है। सट्टा फोन पर लगता है। इसलिए एक लाख को एक पैसा, 50 हजार को अठन्नी, 25 हजार को चव्वनी बोलकर सट्टा लगाया जाता है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *