Breaking
13 Nov 2025, Thu

ट्रेन चालू कराए जाने को लेकर ब्रॉड गेज रेल संघर्ष समिति ने,,,

सिवनी/केवलारी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डिवीजन नागपुर के नैनपुर जंक्शन से चारों दिशाओं की ओर चलने वाली नेरो गेज ट्रेन आमान परिवर्तन के लिए बीते 6 वर्षो से बंद करके रखा हुआ है।

ब्रॉड गेज का कार्य जबलपुर -गोंदिया, नैनपुर -मंडला ,नैनपुर- भोमा, बालाघाट- कटंगी -तिरोड़ी रेलवे ट्रैक बनकर पूर्व से तैयार है लेकिन कोरोना वायरस का हबाला देकर रेलवे ने ट्रेनों को बंद किया हुआ है। कोविड 19 से राहत मिलने के बाद से लगातार पिछले एक माह से ट्रेन चालू कराए जाने को लेकर के ज्ञापन, आंदोलन किया जा रहा है लेकिन रेलवे के अधिकारी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे, ब्रॉड गेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बेस ने सभी ब्लॉक संगठनो, जिला संगठनो के पदाधिकारियों के माध्यम से पिछले 2 दिनों से ज्ञापन के माध्यम से मांग कर आगाह कर रहे हैं कि लोकल ट्रेन अभिलंब चालू कराया जाये, अन्यथा 2 अक्टूबर गांधी जयंती से ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति लोकल ट्रेन चालू कराए जाने को लेकर के आमरण अनशन करने पर विवश होगी।

रेल पथ भोमा से चौरई रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की कछुआ गति चालको खरगोश की भांति गतिमान कराए जाने को लेकर के रमाशंकर महोबिया अध्यक्ष ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के नेतृत्व में संदीप कुमार उपस्टेशन अधीक्षक केवलारी के माध्यम से रेलमंत्री भारत सरकार व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर को ज्ञापन सौंपकर जन समस्या निराकरण कराने की दिशा में तत्काल पहल करने की मांग की है। जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि इस अंचल में रेलवे ट्रेनों के बंद होने से आवागमन, आर्थिक क्षति का सबसे ज्यादा दंश गरीब और मध्यम वर्ग परिवार पिछले 6 सालों से झेल रहा है।

आवागमन को लेकर के रेलवे को गंभीर होना चाहिए और इस क्षेत्र की जनता को उनके आवागमन के अधिकार की सुविधा मुहैया कराए जाना चाहिए।

इस मौके पर कमल सिंह ठाकुर ,संजय पांडेय, राकेश आत्मपुज्य, रफीक खान, राजेंद्र सिंह राजपूत , चुन्नीलाल कार्तिकेय ,आनंद कौशल ,रवि बघेल ,तोप सिंह चंदेल ,तीरथ जंघेला, विकराल बघेल, सहित सामाजिक, राजनीतिक कार्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *