क्राइम सिवनी

इतनी शराब की आंखें फटी की फटी रह गई और,,,

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के परिपालन में दिनांक 05/09/2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मासूल में कुछ व्यक्तियो द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) घंसौर अनिल मंडराह के द्वारा थाना प्रभारी धनौरा को मय पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना धनौरा एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मुखबिर के बताये गये स्थानों पर दबिश हेतु रवाना हुई। टीम द्वारा ग्राम मासूल में दबिश की कार्यवाही करते हुए 12 लोगों के कब्जे से हाथ भट्टी महुआ की अवैध कच्ची शराब कुल 97 लीटर कुल कीमती 9700/- रुपये की धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत जप्त की गयी एवं पृथक-पृथक 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए एवं 2000 कि.ग्रा. महुआ लाहन कीमती 100000/- रुपये का नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त आबकारी विभाग द्वारा धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के कुल 09 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 81 लीटर शराब जप्त किया गया एवं 2500 कि. ग्राम महुआ लाहन कीमती 125000/- रुपये का नष्ट किया गया।

गिरफ्तार आरोपी :- (1) लक्ष्मी पति भूरा कुमरे उम्र 46 साल निवासी मासूल थाना धनौरा । (2) जम्मूलाल पिता मोले उइके उम्र 55 साल निवासी मासूल थाना धनौरा । (3) आशाबाई पति इंदरचंद गुनगे उम्र 50 साल निवासी मासूल थाना धनौरा । (4) उमाशंकर पिता बाबूलाल कुमरे उम्र 45 साल निवासी मासूल थाना धनौरा । ( 5 ) कमलेश पिता सोहनसिंह वरकडे उम्र 45 साल निवासी मासूल थाना धनौरा ( 6 ) भूरा पिता चमरा कुमरे उम्र 48 साल निवासी मासूल थाना धनौरा । (7) टोकनसिंह पिता धिन्ना परते उम्र 40 साल निवासी मासूल थाना धनौरा । (8) नरेश पिता धनसिंह उइके उम्र 36 साल निवासी मासूल थाना धनौरा । (9) सुखलाल पिता मूलचंद मरावी उम्र 45 वर्ष निवासी मासूल थाना धनौरा । (10) सुकरती पति सेवसिंह धुर्वे उम्र 55 वर्ष निवासी मासूल थाना धनौरा । (11) भागवती पति मंजू गुनगे उम्र 23 वर्ष निवासी मासूल थाना धनौरा । (12) राजेश उर्फ पंजी पिता मानसिंह उर्फ झनकू उड़के उम्र 23 साल निवासी मासूल थाना धनौरा ।

जप्त संपत्ति कुल 178 लीटर कच्ची शराब कीमती 17,800 /- रुपये

लाहन नष्टीकरण:- 4500 कि.ग्रा. महुआ लाहन कीमती 2,25,,000/-रुपये | सराहनीय कार्य : थाना प्रभारी उनि. एन. के. धुर्वे, उनि बुद्धन मरावी, प्रआर 314 लमनासिंह पंद्रे, आर 1666 अरविंद इवनाती, आर. 755 सौरभ कछवाहा, आर. 370 उपेन्द्र सिंह, आर. 78 मंजीत यादव, म. आर. 03 भूमेश्वरी भगत व आबकारी विभाग ए. डी. पी. एन. कोर्चे (सहा आब अधि), उनि. राजेश सिंघल, उनि, रविन्द्र लिल्हारे, उनि, वर्षा डोंगरे पटले, आर व्यास नारायण शर्मा, आर सुरेन्द्र तिवारी, आर. किशोर गुप्ता, आर आनन्द मरावी, आर. सेवकराम भलावी, आर, लेखसिंह तेकाम, आर, मुकेश अहिरवार, आर वीरेन्द्र पटेल, आर. गोविन्द राय, आर. अनिल विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *