सिवनी/केवलारी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी में जब से संविदा में पदस्थ एक डॉक्टर को बीएमओ बनाया है तब से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों के उपचार में आए दिन लापरवाही बरते जाने के आरोप मरीजों द्वारा लगाए जा रहे हैं।
नगर के सिविल अस्पताल में राष्ट्रीय नसबंदी कार्यक्रम में लापरवाही देखने को मिली। शिविर में आने वाली महिलाओं के लिए अस्पताल प्रबंधन ने कोई व्यवस्थाएं नहीं की। इसके कारण महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सिविल अस्पताल में गुरुवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत नसबंदी आपरेशन करवाने के लिए अलग-अलग गांव से महिलाओं को साथ लेकर केवलारी सिविल अस्पताल पहुंची थी। महिलाओं के साथ छोटे छोटे बच्चे भी साथ आ थे। भोजन व अन्य व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण महिलाओं और बच्चों को दिन भर भूखे प्यासे यहां से वहां परेशान होना पड़ा। दिन भर इंतजार व परेशान होने के बाद देर रात को नसबंदी आपरेशन हुआ।
सिविल अस्पताल केवलारी में नसबंदी कराने आई महिलाओं और उनकी गोद में छोटे छोटे नन्हे बच्चों के लिए ना ही पानी की व्यवस्था और ना ही उनके कुछ चाय नाश्ते की व्यवस्था, और ना ही खाने पीने की व्यवस्था की गई। साथ ही साथ इन लोगों के लिए सिविल अस्पताल प्रबंधन के बीएमओ ने धूप से बचने के लिए कोई शामियाना टेंट की व्यवस्था तक नहीं की गई। नाही उनके बैठने की लिए दरी बिछाई की व्यवस्था की गई। इससे पूर्व में सिविल अस्पताल में नसबंदी कराने आने वाली महिलाओं, उनके छोटे-छोटे बच्चों व स्वजनों लिए पर्याप्त छाया की, भोजन, पेयजल सेमत अन्य व्यवस्थाएं की जाती थी। वहीं 2 सितंबर को आयोजित हुए राष्ट्रीय नसबंदी कार्यक्रम में भारी अव्यवस्थाएं रही। सिविल अस्पताल के बीएमओ ने दूरदराज से आई महिलाओं की सुविधाओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। महिलाओं को अस्पताल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से अंधेरे में खुले आसमान के नीचे अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा। रात 11 बजे के बाद सर्जन ने इन महिलाओं के एलटीटी ऑपरेशन किए।
नसबंदी शिविर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर क्षेत्र के लोगों से प्रशासन और सीएमएचओ से इस ओर ध्यान देकर आगामी शिविरों में व्यवस्थाएं बनाने और लापरवाही बरतने वाले बीएमओ पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
शुक्रवार को सिविल अस्पताल पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक ने मरीजों को फल वितरण किया। कार्यक्रम के बाद अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पताल में व्याप्त गंदगी को देखकर विधायक ने सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ जैन को फटकार लगाते हुए साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।