सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशो के परिपालन में दिनांक 05.09.2021 की रात्री मुखबीर सूचना मिली की जबलपुर की ओर से लाल रंग के कंटेनर में गौवंश को भर कर कत्लखाने ले जा रहे है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बंडोल को मय पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी बंडोल के हमराह पुलिस टीम मुखबिर के बताये गये स्थान पर रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा अलोनिया टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर चैकिंग लगाई गई। पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लाल रंग के कंटेनर क्र. RJ49-GA 1992 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त कंटेनर मे ड्राईवर एवं एक कंडक्टर था जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम रसीद मोहम्मद तथा बाजू मे बैठे व्यक्ति का नाम तालीब मुसलमान राजस्थान का होना बताया। पुलिस द्वारा कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें 48 नग नाटे गौवंश भरे मिले। पूछताछ में ड्राईवर के द्वारा बताया गया कि कंटेनर मे भरे मवेशी नाटो को बगरू जयपूर से खरीदकर कत्लखाना महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध थाना बंडोल में गौवंश अधिनियम के तहत अपराध क्र. 373/2021 धारा 4/9,6/9, गौवंश वध प्रति. अधि. 7/10 म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षक अधि. 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवा. अधि.66/192 मो. व्ही. एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
- रशीद मोहम्मद पिता कमरुद्दीन मुसलमान निवासी इस्लाम पुरा पोस्ट डिग्गी तहसील मालपूरा थाना डिग्गी जिला टोंक (राजस्थान) ।
- तालिब मोहम्मद पिता हुसैन खान उम्र 24 निवासी प्रतापपुरा तहसील मालपुरा थाना डिग्गी जिला टोंक (राजस्थान) ।
जप्त संपत्ति: 1. कुल 48 नग गौवंश मवेशी कीमती 4 लाख रुपये।
- कंटेनर क्र. RJ49-GA 1992, कीमती 20 लाख रुपये।
कुल मशरुका:- कुल 24,00,000/- रुपये ( चौबीस लाख रुपये) ।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी बंडोल उनि पंचमलाल देशमुख, उनि महेश दुबे, प्र. आर. जसवंतसिंह ठाकुर. प्र. आर. विनोद बघेल, आर. बृजेन्द्र लोखण्डे, आर. जितेन्द्र रंगारे, आर. सुधीर डेहरिया का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।