सिवनी

पीजी कॉलेज में वेबिनार में रसायन की उपयोगिता की व्याख्या की

सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में बुधवार को रसायनशास्त्र विभाग द्वारा “Chemistry in Service of Society” विषय पर वेबिनार का आयोजन दोपहर एक बजे किया गया। इस सन्दर्भ में वेबिनार के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ संध्या श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र विभाग तथा द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती रचना सक्सेना, सहायक प्राध्यापक रसायनशास्त्र विभाग ने अत्यंत सटीक एवं सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किये।

डॉ संध्या श्रीवास्तव ने फार्मास्यूटिकल, पोलीमर, पेट्रोलियम, पेंट्स, पिगमेंट्स, बायोप्लास्टिक एवं ग्रीनकेमेस्ट्री जैसे विषयों के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत व्याख्या करते हुए उनके उपयोगों पर प्रकाश डाला।
प्रो. श्रीमती रचना सक्सेना ने “कृषि के क्षेत्र में रसायन” विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। आपने फर्टिलाइजर, पेस्टीसाइड, इन्सेक्टीसाइड, फंगीसाइड के रूप में रसायन की उपयोगिता की सटीक व्याख्या की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतीश चिले ने विषय सम्बंधित सभी पहलुओं को रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हुए विभाग की सराहना करते हुए भविष्य में अन्य आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया जिनसे छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सकते है।
इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ. अनिल बाजपेयी, प्रो. सीएस. तिवारी, प्रो. प्रतिभा गुप्ता, डॉ श्रीमती सीमा भास्कर, प्रो. व्ही.व्ही.मिश्रा, प्रो. मंजू सराफ, प्रो. अरविन्द चौरसिया, प्रो. ज्योत्सना नावकर, प्रो. डी.पी. नामदेव, प्रो. एस के कौशल, प्रो. डी.पी. ग्वाल्वन्शी, डॉ मुन्नालाल चौधरी, प्रो. के. के. बरमैया, प्रो. दिलीप हनवत, डॉ. डी.पी.प्रजापति, डॉ. सुरेन्द्र सोनवाने, डॉ.मुक्ता मिश्रा, श्रीमती अंजू विश्वकर्मा, अन्य कर्मचारी, विधार्थी तथा जिले तथा अन्य जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक ऑनलाइन गूगल मीट पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *