Breaking
13 Nov 2025, Thu

घंसौर के किसान ने लगाई सब्जियां, वार्षिक आय 14 से 15 लाख, कलेक्टर ने सराहा   

सिवनी। जिले के घंसौर विकासखण्ड के ग्राम मेहता के युवा कृषक अमित ठाकुर पारंपरिक कृषि छोड़कर सब्जी उत्पादन कर एक अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। इनके द्वारा विगत 3 वर्षों से उद्यानिकी विभाग के सहयोग से कुल 18 एकड़ भूमि पर सब्जी उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।

प्रगतिशील किसान अमित बताते हैं कि परिवार का मुख्य व्यवसाय कृषि होने से वह बचपन से इससे जुड़े हैं। बीए उत्तीर्ण करने के उपरांत उन्होंने अपनी कृषि व्यवसाय को आगे बढ़ाने की मंशा से पारंपरिक कृषि को छोड़कर आधुनिक पध्दत्ति से सब्जी उत्पादन करने का सोचा। जिसके लिए उन्होंने उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क कर जरूरी जानकारी प्राप्त करते हुए विभाग की सहायता से अपने 8 एकड़ क्षेत्रफल में मंचिंग ड्रिप लगवाई। जिसमें उन्हें 50  प्रतिशत की अनुदान राशि विभाग के माध्यम से प्राप्त हुई। अमित बताते हैं कि ड्रिप पध्दत्ति से उनकी सब्जी का उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही खाद एवं मजदूरी का खर्चा कम हो गया है। जिससे उनके लाभ में बढ़ोत्तरी हुई है।

वर्तमान में वह 7 एकड़ क्षेत्रफल में भटे का उत्पादन ले रहे हैं जिसे वह आसपास की मण्डियों के साथ ही मण्डला भेज रहें हैं। इसके साथ ही 11 एकड़ क्षेत्रफल में मिर्च लगाई गई है। वह बताते हैं कि आधुनिक पध्दत्ति से सब्जी उत्पादन लेने से वह एक बेहतर आय प्राप्त कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। उनकी लगभग वार्षिक आय 14 से 15 लाख रूपये है। 

कलेक्टर डॉ फटिंग ने निरीक्षण कर युवा कृषक का किया उत्साहवर्धन –  कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा घंसौर के ग्राम मेहता पहुँचकर ग्राम के युवा कृषक अमित ठाकुर द्वारा उद्यानिकी विभाग के सहयोग से 18 एकड़ में किये जा रहे सब्जी उत्पादन कार्यो का निरीक्षण किया गया। कृषक श्री ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया गया कि उनके द्वारा वर्तमान में 7 एकड़ में भटे की फसल ली जा रही हैं। जिसे आसपास की मण्डियों के साथ ही मण्डला जिले में विक्रय हेतु भेजा जा रहा है। उनके द्वारा 11 एकड़ क्षेत्र में मिर्च के पौधे भी लगाए जा रहे हैं जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त होने की अपेक्षा है।  कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को अमित सहित क्षेत्र के अन्य कृषकों को पारंपरिक खेती के साथ ही उद्यानिकी फसलों की ओर आने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश देते हुए ऐसे कृषकों को उन्नत कृषि तकनीकि, उन्नत बीजों के संबंध में जानकारी व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

महिला स्वसहायता समूह द्वारा स्थापित की जा रही दाल मिलिंग यूनिट का कलेक्टर डॉ फटिंग ने किया निरीक्षण–  कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरुवार 12 अगस्त को अपने घंसौर प्रवास के दौरान ग्राम छीतापार पहुंचकर गणेश स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रारंभ किये जा रहे दाल मिलिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया। आजीविका मिशन विभाग अंतर्गत संचालित समूह की 14 महिला उद्यमियों द्वारा प्रस्तावित दाल मिलिंग की कार्य योजना के संबंध में कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा जानकारी प्राप्त कर दाल बनाने हेतु खड़ा दाने की प्राप्ति, प्रोसेसिंग एवं विक्रय को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने आजीविका मिशन के अधिकारियों को समूह को अपेक्षित सहयोग प्रदान करते हुए कच्चे माल की उपलब्धता एवं समूह के उत्पाद की ब्रांडिंग एवं विक्रय के लिए जरूरी प्रयास करने के निर्देश दिये। समूह की महिलाओं के आग्रह पर कलेक्टर डॉ फटिंग ने उनके धान मिलिंग प्लांट की पूजा-अर्चन भी की।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *