https://youtu.be/nT4SfGKn7y4
सिवनी। लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नंदोरा मैं महिलाओं के द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर शराबबंदी को लेकर गांव में रैली निकाली।
महिलाओं ने रैली निकालकर सभी को बताया गया कि नशा मुक्ति अभियान के तहत यह शांति रैली है। अब अगर उसके बाद जो शराब पीकर यह शराब बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। इसमें ग्राम की सभी महिलाओं ने जोर- शोर से भाग लिया और पूरे गांव में रैली निकालकर शराबबंदी के नारे लगाए। जिसमें लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी जीएस उइके ने अपने स्टाफ को भेजकर रैली में महिलाओं का सहयोग किया।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

