https://youtu.be/vXP18OgK5nM
सिवनी। जिला अस्पताल परिसर स्थित जिला छय केंद्र टीवी केंद्र सिवनी में शनिवार को सुबह अस्पताल के चैनल गेट दरवाजे व अन्य उपकरणों में करंट फैल जाने से कर्मचारियों में जहां दहशत व्याप्त है वही कर्मचारी बाहर निकल कर यहां पहुंचने वाले मरीज व उनके परिजनों को लोहा, गेट से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
इस मामले में सिवपर आकाश ने बताया कि शनिवार को सुबह जब उसने चैनल गेट का ताला खोला तो उसे हल्की झनझनाहट हुई, वहीं अंदर के एक कमरे में लोहे की चौखट में जैसे ही हाथ लगाया टी जोर का करंट लगा।
आकाश ने इसकी सूचना स्टॉप को दी। जहां स्वास्थ्य कर्मचारी ने जिला छय अधिकारी डॉ जयज काकोडीया को दिया। हालांकि इसकी सूचना विद्युत वितरण कंपनी के शहरी कार्यालय को दे दी गई है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

