https://youtu.be/R0Bfzhrl4z4
सिवनी। ग्राम बंडोल निवासी श्रीमती वंदना बैन पति सुरेश बेन उम्र 24 साल निवासी बंडोल ने करीब 1 साल पहले दिनेश पिता दसरू लाल यादव उम्र 41 साल निवासी बंडोल अपना मकान 3 लाख रुपए में बेची थी। बेचते समय दिनेश यादव द्वारा पहले 2 लाख रुपए दिया गया था। परंतु 1 साल से बाकी रकम 1 लाख रुपए आवेदिका को नहीं दे रहा था जिसके लिए कई बार उसके घर जाकर पैसे मांगे। रुपए नहीं देने और रुपए देने के नाम से हीला हवाली करने पर पीड़ित महिला मानसिक रूप से काफी परेशान थी।
आवेदिका द्वारा थाना बंडोल में शिकायत की गई थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दी गई। जो आज दिनांक 22 जुलाई 21 को दिनेश यादव द्वारा वंदना बेन को थाने में एक लाख रुपए वापस दिलाए गए। पैसे मिलने पर आवेदिका एवं उसके पति द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया तथा खुशी खुशी अपने घर गए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।