सिवनी। अतिथि शिक्षक भर्ती में फिर 89 आदिवासी विकासखंड के साथ भेदभाव शीर्षक से 12 जुलाई को ताजा समाचार में उक्त खबर को पब्लिश्ड किया गया था खबर का असर हुआ और आदेश जारी किए गए हैं
जिला के झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह पटेल ने मध्यप्रदेश शासन को ओर आयुक्त लोकशिक्षण,आयुक्त जनजातीय भोपाल को पत्र 5 जुलाई 21 को लिखा था कि तत्काल 89 आदिवासी विकासखंड में अतिथि शिक्षक भर्ती करे। जिस पर आयुक्त जनजातीय भोपाल मध्यप्रदेश ने समस्त सहायक आयुक्त जनजाति मध्यप्रदेश को अतिथिशिक भर्ती करने आदेश जारी किए आदेश क्रमांक शिक्षा/स्था/4/भाग-2/404/2021/2089 दिनाँक 16 जुलाई 21 है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

