सिवनी। केवलारी विकासखंड के उंगली थाना के गांव पांडिया छपारा गांव में धर्मांतरण कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने धर्मांतरण कराने का प्रयास करने वाले 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इसाई धर्म के प्रचारक कुछ लोग गांव की ही पुर्वंताबाई पति गणेश पटेल के घर पहुंचे। इस दौरान पुर्वंताबाई की बीमार बेटी को प्रार्थना कर पूर्ण स्वस्थ कराने का आश्वासन दिया। पुर्वंताबाई ने बताया कि इसाई धर्म के प्रचारकों ने उनका भरोसा जीत कर हिंदू देवी देवताओं के विषय पर टिप्पणी करने लगे। साथ ही मांग से सिंदूर हटाने के लिए भी दबाव बनाया जाने लगा। प्रचारकों ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो तुम्हारी बेटी स्वस्थ ना होकर उल्टा और बीमार हो जाएगी।
पुर्वंताबाई पटले ने जब इस बात का विरोध किया गया तो प्रचारकों ने तरह-तरह के प्रलोभन देने की कोशिश भी की। घटना से आहत होकर पुर्वंताबाई ने पड़ोसियों को आवाज दी। लोग इकट्ठा हो गए व उनका विरोध करना प्रारंभ कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही सामाजिक संगठन धर्म रक्षा सेना के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उगली पुलिस को सूचना दी। इस पर थाना प्रभारी श्याम सुंदर भारद्वाज दल बल के साथ मामले को गंभीरता से देखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। मामले में त्वरित कार्रवाई कर राजेंद्र कुड़ापे निवासी भरवेली, सुनील मरकाम निवासी परसवाड़ा, संतोष शिववंशी निवासी देवसर्रा जिला बालाघाट व नारायण बरमैया निवासी भरवेली के खिलाफ धारा 295 अ, 34 व मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 की धारा 5 के तहत गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में में कुछ महिलाएं भी शामिल थी, वह मौका पाकर भाग निकली।
इस मामले में थाना प्रभारी, उगली श्यामसुंदर भारद्वाज ने बताया कि धर्म रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने पांडिया छपारा में मतांतरण कराने के प्रयास की सूचना दी थी। घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में शामिल चार आरोपितों पर मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।