सिवनी। जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के शनिवार को प्रथम नगर आगमन पर राज्य शिक्षक संघ सिवनी ने पुष्पहारों से स्वागत किया और मांगो के संबंध में चर्चा की गई।
राज्य शिक्षक संघ की प्रवक्ता गजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि प्रभारी मंत्री के नगर आगमन पर संघ के जिला अध्यक्ष विपनेश जैन के नेतृत्व में विभिन्न मांगों के लिये मंत्री जी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में विभाग अंतर्गत मृत कर्मचारियों के परिजन को विज्ञान सहायक के पद पर नियुक्ति देने, केंद्र के समान राज्य के कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि और डी ए का लाभ देने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने,नवीन शिक्षक संवर्ग के शेष कर्मचारियों के ट्रेजरी कोड जारी करने की मांग की गई।
प्रभारी मंत्री ने सभी मांगो को गंभीरता पूर्वक सुना और निराकरण करने की बात कही।
ज्ञापन सौपने वालो में रामकृष्ण दुबे,ब्रजमोहन बघेल,मुकेश बघेल,परमानंद डहेरिया,सुनील तिवारी,राजेश राय, मुकेश नेमा, सुनील राय,अनिल गरेवाल, ब्रजमोहन सनोडिया विजय उपध्याय, संतोष वेदी, ठाकुर दास मरकाम,कैलाश बकोडे आदि उपस्थित रहे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

