सिवनी। रविवार को सुबह 11:00 बजे से जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन जिला एथलेटिक संघ एवं मास्टर्स एथलेटिक संघ के तत्वावधान में किया जाना है। जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता कोरोना महामारी से उबरने के लिए खेल एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 90 वर्ष के खिलाड़ियों का समावेश है जो विभिन्न विधाओं में अपना जौहर दिखाएंगे जिला मास्टर्स एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जनक तिवारी ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णता पालन किया जाएगा एवं शहर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने का यह सुंदर प्लेटफार्म है। जिला मास्टर्स एथलेटिक संघ के सचिव देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 16 मीटर 3504 मीटर की दौड़ होंगी 3000 एवं 5000 मीटर की पैदल चाल लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेक विधाएं रखी गई हैं। खिलाड़ियों से 20 रुपये शुल्क लेकर अपना पंजीयन कराना आवश्यक होगा। पंजीकृत खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना विसेन प्रतियोगिता समिति में अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आलोक दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे, एसडीओपी सुश्री पारुल शर्मा, नगर निरीक्षक एमडी नागोतिया विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनोद सोनी ,नगर अध्यक्ष भाजपा संजय सोनी, संभागीय खेल अधिकारी जिला एवं खेल युवा कल्याण विभाग श्रीमती मकसूदा मिर्जा जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डीएल गोर नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक पुनीत गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल बघेल, आचार्य महेंद्र मिश्र, जिला फुटबॉल संघ के सचिव एमके नेमा, खिलाड़ी अमर सिंह, पूर्व प्राचार्य अजय प्रभाकर डवले, प्राचीन श्रीहनुमान घाट जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण समिति के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप सहित सिवनी जिले के गणमान्य नागरिक खेल प्रेमी, पत्रकार, व्यापारीगण से संजय शर्मा जिला एथलेटिक संघ सचिव ने अपील की है कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पहुंचकर आप सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करे।