सिवनी। जिले से 170 किलोमीटर सुदूर अदिबासी ग्राम झिंझरई में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की थी कि सार्वजनिक हित की सरकारी जमीन को सुरक्षित करने की मांग की थी कि गोठान खिरखा ओर स्कूल के आसपास की जमीन सुरक्षित करे वही प्रधानमंत्री आवास जहा निवास कच्चे मकान की फोटो टेक है वही आवास निर्माण करे, अन्य जगह नही। कही और हो तो निरस्त करें। व इस लापरवाही पर सरपंच, सचिव से वसूली करे। क्यो की मकान बनाने के बाद बिजली पानी सड़क की अनाधिकृत मांग करते है। जिससे शासन को आर्थिक नुकसान होता है। इसको देखते हुए झिंझरई सरपंच सचिव अवैध पीएम आवास निर्माण अतिक्रमण कर्ताओ को नोटिस दिया यदि उपभोगता नही मानते तो पी एम आवास निरत किया जावे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।