सिवनी। फुलारा मरझोर रोड में शनिवार को दोपहर 3:00 बजे एक अज्ञात वाहन चालक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर बाइक चालक सड़क किनारे पुलिया से जा टकराया। जिसे गंभीर रुप से चोटें आई हैं।
शनिवार को दोपहर हुई इस घटना को देख वहां से गुजर रहे राहगीर ने इसकी सूचना 108 वाहन को दी। सूचना मिलते ही मौके स्थल पर तत्काल 108 वाहन के इमरजेंसी टेक्नीशियन पिंटू वाडे, पायलट विजय वर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने घायल का प्राथमिक उपचार कर तत्काल जिला चिकित्सालय ले आए, जहां घायल का जिला चिकित्सालय में उपचार शुरू हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फुलारा से खापा की ओर बाइक क्रमांक एमपी 28 एफ 9981 से बाइक चालक मोहन पिता भैया लाल यादव (45) जा रहा था। वही छिंदवाड़ा से सिवनी दिशा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक चालक मोहन को टक्कर मार दिया, जिससे मोहन की बाइक से नियंत्रण हट गया और वह सड़क किनारे पुलिया से जा टकराया। इस दुर्घटना से मोहन के पैर में गंभीर रुप से चोटें आई हैं।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।