सिवनी। तहसील न्यायालय परिसर लखनादौन में आयोजित रक्तदान शिविर में शनिवार को 31 लोगों ने रक्तदान कर किया महान कार्य।
माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदय म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश श्री पवन कुमार शर्मा जिला प्राधिकरण सिवनी के कुशल मार्गदशन में अपर जिला न्यायाधीश श्री आशुतोष अग्रवाल के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय परिसर लखनादौन में शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें श्री आशुतोष अग्रवाल अपर जिला न्यायाधीश, श्री संजय राज ठाकुर द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, श्रीमति चैनवती ताराम, श्री सचिन ज्योतिषी, सुश्री अनुदिता चौरसिया, श्री नृपेन्द्र सिंह परिहार, न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी लखनादौन तथा अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव मनीष केशरवानी जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमति दीपिका तारन ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत ब्लाक चिकित्सालय लखनादौन से श्री डहेरिया व विधिक सेवा कर्मचारीगण कृष्ण कुमार गजभिये एवं प्रदीप कुमार गढ़ेवाल सहायक ग्रेड-3, न्यायालयीन कर्मचारीगण व आमजन उपस्थित हुये।
शुभारंभ पश्चात माननीय अध्यक्ष अपर जिला न्यायाधीश तहसील विधिक सेवा समिति श्री आशुतोष अग्रवाल द्वारा सभी को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए सर्वप्रथम रक्तदान किया गया। तत्पश्चात अन्य न्यायाधीशगणों, अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण व आमजन द्वारा रक्तदान कर महत्वपूर्ण सहयोग किया गया।
तहसील विधिक सेवा समिति में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 31 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान का महान कार्य किया गया। जिन्हें उनके इस अमूल्य योगदान हेतु उनके प्रोत्साहन के लिए तहसील विधिक सेवा समिति एवं चिकित्सा विभाग द्वारा प्रशंसा करते हुए प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गये।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।