सिवनी। जिला से 154 किलोमीटर सुदूर घँसौर जनपद के ग्राम झिंझरई में भारत सरकार के वेक्सीन महाअभियान के तहत माध्यमिक शाला झिंझरई में वेक्सीन कोविसील्ड की 20 डोज भेजी गई। जिन्हें शत प्रतिशत लगाई गई। वही ओर वेक्सीन की जरूरत है। आगामी समय मे 50 डोज भेजे जाने की मांग की है।
इस महाअभियान को सफल बनाने में जनशिक्षा केंद्र के युवा उत्कृष्ट प्राचार्य एस एल धुर्वे, शिक्षक प्रमोद चौधरी, गनाराम यादव, शनि लाल मरावी, राधा भलावी, लक्ष्मी उइके, सचिव तिरात कुमरे, एएनएम विजय लक्ष्मी जवारे, सरपंच बिद्या वरकड़े, जनपद सदस्य सोमती कुमरे पूर्व सरपंच जनकी प्रसाद वरकड़े जनशिक्षक भुवन गोमस्ता सराहनीय भूमिका रही। वही ग्रामीणों में वेक्सीन लगवाने में उत्साह के साथ जिला प्रशासन को साधुवाद दिया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।