सिवनी। शासकीय भूमि में अतिक्रमण कर कहीं कोई दुकान बनाकर अपनी दुकानदारी में जुटा है तो कुछ किसान लाखों रुपए की कीमती शासकीय भूमि में कब्जा कर वहां फसलों को बोबनी कर फसल का उत्पादन कर लाभ कमा रहे हैं। शनिवार को प्रशासनिक अमले द्वारा ऐसे अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुए लंबे समय से अतिक्रमण भूमि को मुक्त कराया गया। हालांकि इस कार्यवाही के दौरान थोड़ा बहुत विरोध भी देखने को मिला, लेकिन प्रशासन अपनी पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था। जहां किसी की एक न चली और अतिक्रमणकारियों की आंखों के सामने ही अतिक्रमण हटा लिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोंगाखेड़ा में 11 व्यक्तियों ने 40 एकड़ भूमि में कब्जा कर रखा था। इनके द्वारा काबिज भूमि पर फसल की बोवनी भी की जा चुकी थी। यह काम कई सालों से चल रहा था। इस मामले की शिकायत जब उच्चाधिकारियों को लगी तो अधिकारी दल बल के साथ शनिवार को अतिक्रमण हटाने पहुंचे। भोंगाखेड़ा में 11 व्यक्तियों द्वारा 40 एकड़ भूमि में शासकीय भूमि मद चरनोई में भूमि में अतिक्रमण कर लिया गया था। वही अतिक्रमण हटाए जाने के बाद अधिकारियों ने बताया कि उक्त भूमि के बाजार मूल्य लगभग 2 करोड रुपए का है।
हटाई गई दुकाने – इसके साथ ही गांव गरठिया में 5 अतिक्रमणकारियों द्वारा बनाई गई दुकाने व संचालित दुकानों पर भी जेसीबी से दुकानों को नष्ट किया गया। इस मामले की शिकायत भी ग्रामवासियों ने उच्चाधिकारियों से की थी। शिकायत मिलने पर पहले जांच किया गया। जांच में शिकायतकर्ता है द्वारा की गई शिकायत को सही पाया गया जिसके चलते गरठिया में 5 लोगों द्वारा 2 हजार वर्ग फुट में 5 दुकान बनाकर शासकीय भूमि मद रास्ता भूमि अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। इन पांच दुकानों की बाजार मूल्य लगभग 10 लाख आंकी गई है। वही प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की शिकायत जहां-जहां मिलेगी वहां कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अब शासकीय में कहां-कहां अतिक्रमण किया गया है इसकी भी जांच की जाएगी।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।