https://youtu.be/tl1OgLUUbsg
सिवनी/केवलारी। ग्राम पंचायत से नगर परिषद के अस्तित्व में आने के बाद शनै शनै कारपोरेशन की नियमावली के मुताबिक साफ सफाई को लेकर पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभारी नगर परिषद एस के बघेल के द्वारा नगर सफाई व्यवस्था देने का कार्य लगातार कराया जा रहा है । मार्च 2021 के समय काल से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रोको टोको अभियान में भी अच्छा प्रदर्शन नगर परिषद का दिखाई दिया था ।
16 जून 2021 से अनलॉक के बाद से सतर्कता बरतते हुए शासन के नियमों का पालन करते हुए वर्षा काल के आगमन पर रोडो में बन रही गंदगी, कीचड़ से मुक्ति दिलाए जाने को लेकर रोडो के किनारे अस्थाई नाली निर्माण एवं बनी नालियों में सफाई में विशेष ध्यान दिया जा रहा है एवं उम्र 18 + के वैक्सीनेशन महाअभिआन के प्रारंभ होने के बाद से नगर परिषद क्षेत्र में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए वार्डो में बनी कोरोना संकट समिति , सचिव रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता, शिक्षक, कोटवार एवं अन्य कर्मचारियों के माध्यम से वार्डो में घूम घूमकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।