सिवनी। जिले के लूघरवाड़ा में स्टेट जीएसटी की एंटी एवीजन ब्यूरो टीम ने मंगलवार दोपहर भूमि कंस्ट्रक्शन के संचालक सुनील डहेरिया के घर पर दबिश दी।
पूछताछ व दस्तावेजों के अवलोकन के बाद कंपनी संचालक पर 38 लाख रुपए की रिकवरी निकाली गई। बताया रहे श्री डेहरिया के निवास पर जाता है कि शाम तक श्री डेहरिया जीएसटी एंटी एवीजन ब्यूरो की द्वारा 4 लाख रुपए जमा कराए गए, सात सदस्यीय टीम करीब पांच घंटे शेष राशि जमा कराने कोराना का रही। इस दौरान रिटर्न फाइल के हवाला देते हुए मोहलत मांगी है। साथ लिए गए ठेकों के दौरान जमा लंबे समय से ठेका लेकर सरकारी किए गए रिटर्न संबंधी दस्तावेजों भवनों का निर्माण कार्य करते आ की जांच की।
स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर आर.के. ठाकुर के अनुसार, भूमि कंस्ट्रक्शन के संचालक सुनील डहेरिया का फरवरी 2021 में जीएसटी पंजीयन निरस्त हो गया था। वे 2019 से रिटर्न भी जमा नहीं कर रहे थे। इसी वजह से यह कार्रवाई की गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।