सिवनी। जिला चिकित्सालय सिवनी के स्वास्थ्य विभाग सिवनी में पदस्थ संजय दुबे जो जिला मलेरिया कार्यक्रम में सुपरवाईजर के पद पर विगत 10 वर्षों से पदस्थ है, वे वर्तमान में अपने कार्य दायित्वों के साथ-साथ टीकाकरण कार्य में भी महत्वमपूर्ण भूमिका रहे है।
स्वास्थ्य विभाग में शहरी क्षेत्र के लिए यह एक महत्वतपूर्ण ईकाई है, इनके कुशल कार्यों से सिवनी शहर में टीकाकरण का कार्य सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है, इसके साथ ही विभाग के अन्य कार्यों में भी संजय दुबे की अग्रणी भूमिका रहती है, इनके कार्यों को दखते हुए अनेकों बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी.मेश्राम ने बताया कि सुपरवाईजर संजय दुबे के द्वारा मलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत मलेरिया से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार, मलेरिया कीटनाशी छिड़काव, मैनेजमेंट तथा स्टोजर प्रभारी कार्य संचालित किया जाता है। मलेरिया रथ प्रतिवर्ष 1 जून को तैयार किया जाता है, जो कि संपूर्ण जिले के समस्त मलेरिया प्रभावित ग्रामों में भ्रमण करता है। वर्तमान में मलेरिया निरोधक माह के अंतर्गत 1 जून 2021 को इनके द्वारा जो मलेरिया रथ तैयार किया गया था उसकी प्रशंसा भोपाल में उच्च अधिकारियों ने भी की है।
संजय दुबे द्वारा कोविड महामारी में मानवीय सेवा का परिचय देते हुए बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया, इस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित भी किया गया है। संजय दुबे अपने कार्य दायित्वों के साथ-साथ विभाग के अन्य कार्यों का निर्वहन भी बखूबी कर रहे है। हमेशा हंसते और मुस्कुराते हुए सभी कार्यों को इनके द्वारा आसानी से सफलता पूर्वक पूर्ण किया जाता है, जिस कारण विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी इनकी कार्यशैली से खुश रहते है।
चर्चा के दौरान सुपरवाईजर संजय दुबे ने बताया कि कोविड काल में मेरा अधिकांश समय अस्पताल में ही गुजरता था। मेरी पत्नि श्रीमति सविता दुबे भी स्टाफ नर्स के पद पर जिला चिकित्सालय में पदस्थ है। इस कारण हम दोनों के द्वारा अधिकांश समय अस्पताल में देने के कारण बच्चों को थोड़ा तकलीफ जरूर हुई, लेकिन हम अपनी जिम्मेसदारी से पीछे नहीं हटे। आगे बताया कि कार्य के दौरान सभी साथी कर्मचारी एवं अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से ही मुझे शासकीय कार्य करने में उर्जा मिलती है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।