https://youtu.be/2OPmWM0XTCU
सिवनी। नगर के एकता कॉलोनी क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर में हुई जोरदार बारिश से कॉलोनी की सड़कों नाली पानी से लबालब हुई, वही बारिश का पानी यहां के रहवासियों के घरों में जा घुसा।
https://youtu.be/wkASS42BlhA
पीड़ित नागरिकों ने बताया कि एकता कॉलोनी वाशिंगटन सर क्षेत्र में यह समस्या हर साल बन जाती है। यहां जरा सी बारिश में जलभराव की स्थिति बन जाती है। बारिश का पानी सुचारु रुप से निकल सके इसके लिए यहां किसी भी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं बनाई गई है। इस मामले में परेशान नागरिकों ने बताया कि समस्या के निराकरण के लिए नगर पालिका अधिकारी व उच्चाधिकारी को कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।