सिवनी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी पी.के. शर्मा के मार्गदर्शन में जिला एवं तहसील मुख्यालय के समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें आपराधिक, शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण बैंक रिकवरी संबंधी मामलें, एमएसीटी प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण) वैवाहिक प्रकरण, विद्युत एवं जलकर/बिल संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोड़़कर) दीवानी मामलें तथा समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्री चंद्रकिशोर बारपेटे ने अधिक से अधिक राजीनामा प्रकरण रखकर निराकरण करने का अनुरोध किया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।