सिवनी। जिले के घँसौर तहसील के ग्राम झिंझरई में बिगत कई बर्षों से सहकारी खाद बीज उर्बरक बितरण किंद्र चालू किया गया है पर इस साल अभी तक खाद नही पहुंची।
वही केदारपुर का परिक्षेत्र 180 का हे इसलिए झिंझरई सरपंच कलेक्टर,कमिश्नर,सहकारिता और उपसंचालक कृषि विभाग को पत्र लिख कर मांग की है कि मेरे क्षेत्र के 22 ग्रामो के किसानों को परमिट झिंझरई में कटे और तत्काल बोनी से पहले खाद बीज वाले कोविड 19 गाइड लाइन के तहत वही शाख समिति लेम्प्स का गठन भी झिंझरई की तत्काल करने की मांग झिंझरई सरपंच श्रीमती विद्या वरकड़े ने किसान हित में की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।