सिवनी/नैनपुर। मानव स्वभाव ऐसे है जब मौत दिखती है तो सब याद आ जाता है। कोरोना की दूसरी लहर ने न जाने कितने घरों के दीपक बुझा दिए कितनी बहने विधवा हो गई। महज ऑक्सिजन के अभाव में कितनी स्वास थम गई। आनन-फानन में मंडला जिले के नैनपुर के सिविल हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की आवाज आई थी। वो ऑक्सिजन प्लांट स्वीकृत भी हुआ पर अब वो खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।
भोपाल डीआरडीए से वर्क ऑर्डर नही मिला तो यहां गड्ढा भी नही खुदा, जबकि 6 मई को साइड देख कर दूसरे दिन से ऑक्सिजन प्लांट चालू होने वाला था। आज एक माह होने को आए कोई भी तैयारी नही हुई जबकि तीसरी लहर कब आ जाए कहा नही जा सकता।
नैनपुर नागरिक मंच सयोजक दीपक शर्मा ने इस पर विरोध जताते हुए जन प्रतिनिधियो से मांग की है की जल्दी ही इसे चालू किया जाए। दौरे पर आए मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक देव सिंह सेयाम, राज्य सभा सांसद समपतियां उइके को इस दिशा में ध्यान दिलाया गया है।साथ ही कलेक्टर मंडला हर्षिका से भी निवेदन के साथ जल्दी ही ऑक्सिजन प्लांट के काम को चालू करने का निवेदन किया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।