सिवनी। छपारा पुलिस ने 24 घंटे में चोरी के दो आरोपियों को माल सहित पकड़ने में कामयाबी पाई है वही एक फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लखनादौन आर एन परतेती के निर्देशन में नगर के संजय कॉलोनी वार्ड पर हुई चोरी पर सघन जांच करते हुए 24 घंटे के अंदर अज्ञात चोरी की वारदात का खुलासा दो आरोपी से चोरी गया दो लाख का माल बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 मई को संजय कॉलोनी वार्ड निवासी राकेश पिता स्व सीताराम नामदेव द्वारा रिपोर्ट छपारा थाना में दर्ज कराई गई थी कि 4 से 5 मई की दरमियानी रात में घर के अंदर परिवार सहित सो रहे थे अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर घुस कर अलमारी का लॉक तोड़कर लगभग 2 लाख रुपए के सोना चांदी के जेवरात व नकदी रुपए चोरी कर लिए गए हैं।
उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 237/ 2021 धारा 457 380 ता हि कायम कर विवेचना में लिया गया अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल की पतासाजी हेतु लगाए गए मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि संजय कॉलोनी निवासी आकाश उर्फ शालू पिता राजू वीके उम्र 23 वर्ष द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आकाश और शालू को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें शेख शमीम उर्फ भूमका मुस्तकीम एवं श्री राम उर्फ कालू डेहरिया दोनों संजय कॉलोनी निवासी साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
विवेचना के दौरान आरोपी आकाश उर्फ शालू एवं शेख समीम उर्फ भूमका उर्फ मुस्तकीम से चोरी गए सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी तीस हजार रूपए कुल₹200000 का चोरी गया माल आरोपियों से बरामद किया गया।
प्रकरण में एक अन्य आरोपी श्री राम उर्फ कालू डेहरिया फरार है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। चोरी के मामले में थाना प्रभारी गौरव चाटे, उपनिरीक्षक एचडी सनौडिया, उप निरीक्षक कोमल टोप्पो, सहायक उपनिरीक्षक संजय ठाकुर, प्रधान आरक्षक मिलन मरावी, आरक्षक जयेंद्र बघेल राजेंद्र कटरे, नंदू उईके, गजेंद्र, रामनरेश कैथवास, महिला आरक्षक अनिता की सराहनीय भूमिका रही है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।