Breaking
13 Nov 2025, Thu

हर नशा मुक्त नागरिको और उनके बुजुर्गो को कराया जाएगा निःशुल्क मैहर के दर्शन

सिवनी। ग्राम हथनापुर मे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्त ग्राम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन और मार्गदर्शन पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सिवनी सुश्री पारुल शर्मा के पहल पर सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक एम.डी. नागोतीया कि पहल पर व समाजिक संस्थाओ, समाजिक कार्यकर्ताओ एवं स्थानीय नगरवासियो एवं ग्रामवासियो के साथ सकारत्मक सोच से रचनात्मक समाजिक उत्थान और समाज कल्याण कि और से विकलांग अनीता सनोडिया कि 51हजार हेतु भविष्य निधि कि पहल हुई तो सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक एम.डी. नागोतीया ने स्वयं से पहल कर ग्राम हथनापुर मे जाकर गरीब बुजुर्गो को लगभग 150 कम्बल ठंड के समय निःशुल्क वितरित किया।

ग्राम हथनापुर में बुधवार को थाना लखनवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम हथनापुर मे जिला पुलिस प्रशासन कि अनूठी पहल देखने को मिली। ग्राम पंचायत हथनापुर और बजरंग दल व स्थानीय नागरिको ने गत दिवस सिटी कोतवाली नगर निरीक्षक एम. डी. नागोतीया द्वारा उक्त ग्राम मे नशा मुक्त ग्राम का उद्देश क़ो लेकर जो छोटी से पहल कि गई जिससे उस दिन 22लोगो ने संकल्प लेकर नशा मुक्त होने कि पहल हुई।

इस आयोजन मे मुख्य रूप से SDOP सुश्री पारुल शर्मा, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली एम. डी. नागोतीया, लखनवाड़ा थाना निरीक्षक जी. एस. उइके समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप, उप निरीक्षक प्रसन्न शर्मा, हथनापुर सरपंच श्रीमती निर्मली उइके मुख्य रूप से मंचाआसीन उपस्थित थे। सभी अथिति ने भारत माता कि छायाचित्र पर स्तुति कर माल्यार्पण कर भारतीय फौज के छुट्टियों पर आए जवानो का अभिनंदन किया। इस दौरान एस.डी.ओ.पी. सुश्री पारुल शर्मा से स्थानीय ग्रामवासियो ने अपनी अपनी समस्याओ से अवगत कर समस्या निराकरण आवेदन दिया।

इस अवसर पर पारुल शर्मा ने कहा कि भारत देश गांव में बसता है। देश का विकास भी हमारे गांव पर निर्भर है। जहाँ हम कृषि प्रधान देश से जाना जाता है। जहाँ आज कल नशा चाहे गांव हो या शहर एक जटिल समस्या का रूप ले रहा। जिसके कारण परिवार मे तनाव आर्थिक समस्या का रूप लेकर जो विकृति देखने को मिल रही वो चिंता जनक है। हम पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर समाज और स्थानीय समुदायिक स्तर मे जाकर पुलिस के प्रति बनी अवधारण को दूर कर उनके प्रति दोस्ताना महौल के साथ उनकी समस्याओ का निराकरण कर उनके जीवन स्तर के उन्नयन हेतु अथक प्रयास किए जा रहे है। आज ये गांव मे जो कार्यकम किया जा रहा है वो अन्य गांव के लिए प्रेरणा का कार्य होगा । इस अवसर पर नगर निरीक्षक एम. डी. नागोतिया ने कहा क़ि पुलिस कि वर्दी मे समाज का व्यक्ति ही है जो इस समाज से है। हम पुलिस वालो का भी  दाईत्व होता है कि हम अपने समाज के कल्याण के प्रति जो संभव कार्य कर से वो हम करने का प्रयास कर रहे है। हमे नशा मुक्त ग्राम बनाने के लिए ग्रामवासियो का जो संकल्प और जो प्रयास देखने को मिला वो हमारे प्रयासो को बल देता है। उन्होने कहा क़ि इस ग्राम के हर नशा मुक्त नागरिको और उनके बुजुर्गो को मैंहर के दर्शन करवाएंगे जो निशुल्क होगा। जिसमे यात्रा, भोजन का खर्च हम ही करेंगे। हमे नशा को नकारना है और सशक्त समाज और सुंदर ग्राम विकसित कर बच्चो को संस्कार देकर उन्हे शिक्षा के हर मध्यम से अग्रसर करे। इसी अवसर पर हर नशा मुक्त नागरिको और उनके बुजुर्गो को मैंहर के दर्शन करवाएंगे जो निशुल्क होगा। थाना निरीक्षक जी. एस.उइके ने कहा हमारे आला अधिकारी के निर्देश पर हम नशा मुक्त अभियान के लिए आगे आने वाले लोगो को हर स्तर पर मदद करेंगे।  इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कश्यप (भूतपूर्व एन. सी. सी. कैडेट) ने कहा कि जिला प्रशासन या जिला पुलिस प्रशासन के जो आला अधिकारी है वो भी चाहते है कि समाज कि बुराइयों को दूर किया जाए और क्षेत्र का विकास और भय का वातवरण अराजकता फैलने वालो रोकने हेतु समाज के ही नागरिको के साथ मिलकर समाज हित मे कार्य कर जो पहल कि जा रही वो अच्छी है। उन्होने कहा कि विगत वर्षो से मैने इसका परिणाम स्वयं प्राचीन श्री हनुमान घाट और दलसागर तालाब के सौंदर्यकरण के प्रति सिवनी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक क सहयोग और मार्गदर्शन क परिणाम है और ग्राम हथनापुर मे पुलिस का ऐसा रूप देखकर अभिभूत हूँ। एम.डी. नागोतीया जैसे हर प्रदेश के हर जिले मे जिम्मेदार पुलिस अधिकारी हो जो समाज के प्रति आला अधिकारी के मार्गदर्शन और सहयोग से पहल करे तो अवश्य समाज का कल्याण होग। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम से  हथनापुर ग्राम पंचायत सचिव दिलीप सनोडिया, दुर्गा प्रसाद रामसादक, विजय सनोडिया, मुकेश सनोडिया, खुबीला सनोडिया, मनोज तिवारी, श्रीमती सरजू बाई सनोडिया, श्रीमती आशा सनोडिया और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *