सिवनी/छपारा। शहर हो या गांव अतिक्रमणकारियों के चलते शासकीय भूमि पर कहीं कांप्लेक्स नजर आ रहे हैं तो कहीं बड़े बड़े मकान शिकायत किए जाने के बाद भी कार्यवाही के नाम पर यहां कुछ भी नहीं हो रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए प्रशासन को कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन छपारा नगर में मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों का पालन ना तो जिला प्रशासन कर रहा है और ना ही स्थानीय प्रशासन। जिसके चलते नगर में चारों ओर भू-माफियाओं का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। छपारा के पत्रकार अश्वनी मिश्रा ने बताया कि छपारा नगर में बेखौफ भू-माफिया नाले और शासकीय भूमि के ऊपर बेतहाशा अतिक्रमण करते हुए शॉपिंग कांप्लेक्स और आलीशान महल खड़े करने में लगे हुए हैं। सब कुछ देखते हुए भी स्थानीय प्रशासन तमाशबीन बना हुआ है। नगर को भू-माफियाओं तथा अतिक्रमणकारियों से बिना भेदभाव के अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग लगातार तेज होती जा रही है।