सिवनी। जिला मुख्यालय में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोना को लेकर देश की छवि खराब कर भय का माहौल निर्मित कर देश की जनता एवं किसानों को भृमित कर देश की शांति भंग करवाकर देश मे अराजकता कारित करवाये जाने के उद्देश्य से भड़काऊ बयान का वीडियो जारी किए जाने के मामले में भाजपा पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए अपना विरोध प्रकट किया। जिला मुख्यालय में कमलनाथ का पुतला फूंका गया तो वही केवलारी में एफआईआर दर्ज कराई गई।
इस मौके पर वैभव पंवार प्रदेश अध्यक्ष युमो, आलोक दुबे जिलाध्यक्ष भाजपा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयदीप चौहान, महामंत्री द्वय युवराज राहंगडाले, दीपक नगपुरे, शुभम राजपूत, अंशुल ठाकुर विक्रान्त दुबे, आशीष माना ठाकुर, खुशेन्द्र पवार, भुनेश कुल्हाड़े की उपस्थिति में कमलनाथ का पुतला दहन किया गया।
केवलारी – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोना को लेकर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए केवलारी के भाजपाई ने विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि ऐसी बातों से भय का माहौल निर्मित कर देश की जनता एवं किसानों को भृमित कर देश की शांति भंग करवाकर देश मे अराजकता कारित करवाये जाने के उद्देश्य से भड़काऊ बयान का वीडियो जारी किए जाने के मामले में आज केवलारी मण्डल भाजपा द्वारा केवलारी थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई। थाना प्रभारी केवलारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन अवधिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, अरुण चौरसिया, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रवि जंघेला उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।