सिवनी। कोरोनावायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का अनेक जगहों पर पालन होता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को पलारी व केवलारी के राष्ट्रीयकृत बैंक में बैंक उपभोक्ताओं के बड़ी संख्या में पहुंचने और पास पास खड़े रहने से कोरोना संक्रमण के फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इसके साथ ही बैंक में पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में और हाल ही में हो रही बारिश इससे बचाव के लिए बैंक के बाहर किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। साथ ही ही उपभोक्ता दूर-दूर खड़े रहें या अधिक समय लगने पर उपभोक्ता दूर-दूर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें और शारीरिक दूरी का भी पालन हो सके इसके लिए भी बैंक द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई हैं।



गौरतलब हो कि शहर, ग्रामक्षेत्रों में इन दिनों कोरोनावायरस, व ब्लैक-व्हाइट फंगस के मरीज भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में शारीरिक दूरी का पालन ठोस रूप से हो सके इसके लिए बैंक प्रबंधन को ही उचित ठोस कदम उठाना चाहिए जो जिले के अधिकांश बैंकों में होता नजर नहीं आ रहा है।
बैंक के मुख्य गेट पर इन दिनों ग्राहकों की काफी भीड़ दिख रही है। सोमवार को बड़ी संख्या में लोग बैंक से राशि निकासी को लेकर गेट के बाहर खड़े रहे। लोगों के बीच शारीरिक दूरी नहीं थी। बैंक से पैसे निकालने को लोग अपनी जान जोखिम में डालने को तैयार हैं।
इधर, बैंक कर्मी ग्राहकों को बैंक के अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। चेनल गेट के बाहर लोग खड़े रहते हैं। बैंक के अंदर से एक कर्मी उनका पासबुक, निकासी फार्म या चेक लेकर राशि देने का कार्य करता है। इस कारण काम में और भी विलंब हो रहा है। साथ ही गेट पर भीड़ जमी रहती है। समय के अभाव के कारण लोग शारीरिक दूरी को ताक पर रखकर चेनल गेट तक पहुंच कर अपना पैसा लेने के लिए बेताब रहते हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।